मकान पर गिरा पेड़, लोगों ने भागकर बचाई जान

स्वर्गाश्रम, जौंक क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मकान पर इमली का एक भारी भरकम पेड़ गिर पड़ा। मकान में रह रहे लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। पेड़ गिरने के कारण मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार मंगलवार तड़के जौंक गांव में होटल राजदीप के सामने स्थित एक मकान के उपर पास खड़ा एक इमली का पेड़ गिर पड़ा। यह देख मकान में रहने वाले सभी लोगों ने बाहर की ओर दौड़ लगाई और सुरक्षित बाहर निकले। पेड़ गिरने की सूचना पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम, जौंक के अध्यक्ष माधव अग्रवाल और लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी राकेंद्र कठैत मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पाया कि पेड़ गिरने के कारण मकान की छत काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मकान में रहने वाले व्यक्ति राजीव ने बताया कि वह खच्चरों से ढुलाई का काम करता है। तड़के सुबह मकान पर पेड़ गिर गया। बताया कि मकान पर पेड़ गिरने के दौरान काफी तेज आवाज आई। इस पर वह अपने परिवार समेत बाहर की ओर भागे और अपनी जान बचाई। उसने बताया कि इस दौरान मकान में दस लोग थे। इस पर पंचायत अध्यक्ष ने उचित सहयोग का आश्वासन दिया।