कांग्रेस ने किया श्राइन बोर्ड गठन का विरोध

चार धामों समेत उत्तराखंड के प्रसिद्ध मंदिरों के लिए श्राइन बोर्ड के गठन का कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार चार धामों और मंदिरों के पुरोहितों के हक-हकूकों में हस्तक्षेप कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही सरकार इस प्रस्ताव को निरस्त नहीं करती तो कांग्रेस सडक़ों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगी। गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। रावत ने कहा कि सरकार पंडा पुरोहितों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा चारधामों के प्रचार-प्रसार में पुरातन काल से तीर्थ पुरोहितों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कई पीढिय़ों के परिश्रम से ही आज चारधाम का वर्तमान स्वरूप बना है। गंगोत्री एवं चार धामों के पंडा पुजारियों के साथ ही हक-हकूकधारियों के जो अधिकार पूजा अर्चना है, उनकों यथावत रखकर तत्पश्चात व्यवस्था बनाई जाय। सरकार यदि चारधामों और मंदिरों के पुरोहितों के हक हकूकों में हस्तक्षेप करती है तो इसके विरोध में उग्र आंदोलन किया जायेगा । इस मौके पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, कमल सिंह रावत, भूपेश कुडियाल, मनोज बिष्ट, जीत सिंह, प्रकाश पंवार, शीशपाल पोखरियाल, धर्मेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।